Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुतर्थ चरण में 326524 मतदाताओ के हाथ में 1388 प्रत्याशियों का भविष्य

चुतर्थ चरण में 326524 मतदाताओ के हाथ में 1388 प्रत्याशियों का भविष्य

votफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य व् क्षेत्र पंचायत के लिये चुनाव का अंतिम चतुर्थ चरण 29 अक्टूबर को होना है| जिसमे व्लाक मोहम्दाबाद व् नवाबगंज के गाँवो में मतदान किया जायेगा| क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिये पुरजोर कोशिश कर रहे है| दोनों व्लाको के 326524 मतदाताओ के हाथ में 1388 प्रत्याशियों का भविष्य है| मतदाताओ की मोहर ही प्रत्याशी का भाग्य तय करेगी|
दोनों व्लाको की यदि बात करे तो क्षेत्र पंचायत के 212 व जिला पंचायत के 8 बार्ड है| जिसमे जिला पंचायत नबाबगंज में 3 व मोहम्दाबाद में 5 वार्डो पर चुनाव होना है | इसके सापेक्ष जिला पंचायत में 8 पदों के लिये 185 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है|वही क्षेत्र पंचायत के 212 पदों पर 1203 प्रत्याशी मैदान में है | दोनों ब्लाको को मिलाकर मतदाताओं की संख्या 326524 लाख है |जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 178551 व महिला मतदाताओं की संख्या 150673 है |

जिसमे व्लाक नबाबगंज पुरुष मतदाताओं संख्या 64322 व महिला मतदाताओं की संख्या 96168 है | वही ब्लाक मोह्मदाबाद क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 111529 व महिला मतदाताओं की संख्या 96168 है| व्लाक क्षेत्र में 537 मतदान स्थल व 254 मतदान केंद्र बनाये गये है| फ़िलहाल क्षेत्र के 326524 के हाथो में जिला पंचायत सदस्य के 185 व क्षेत्र पंचायत के 212 प्रत्याशी का भविष्य है| या यूँ कहिये की हार व जीत का फैसला इन्ही मतदाताओ के हाथ से होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments