Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी के समर्थन में सपा विधायक ने झोंकी ताकत

झोपड़ी के समर्थन में सपा विधायक ने झोंकी ताकत

BHIDफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव मैदान में कूदे संतोष चौधरी ने कई गाँवो में सधन जनसम्पर्क किया| आधा दर्जन गाँवो में जनसम्पर्क करने के दौरान उन्होंने मतदाताओं का मन भी टटोला| चौधरी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के विधायक रामेश्वर सिंह ने अपनी ताकत झोंकी| जिससे उनके चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है|

rameshvar singhमोहम्दाबाद द्वितीय से अपने समर्थको के साथ संतोष चौधरी ने क्षेत्र में कई जगह बैठक कर वोट मांगे| कई गाँवो में बैठक कर चुनाव पर चर्चा हुई| गाँव-गाँव घूमकर अपने पक्ष में माहौल खड़ा करने की जुगत में लगे प्रत्याशी ने भारी जन सम्पर्क किया| उनके समर्थको की भीड़ उनके साथ रही| बैठको में विधायक रामेश्वर सिंह के साथ ही साथ कई नामी हस्तियों ने शिरकत की| विधायक ने कहा की यदि क्षेत्र का विकास कराना है तो संतोष चौधरी के पक्ष में मतदान करे| विधायक के चुनाव प्रचार में आने से झोपड़ी के समर्थन में तूफानी जनसम्पर्क किया गया| जगह-जगह समर्थको ने प्रत्याशी के पक्ष में नारेवाजी भी की गयी|

प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह झोपड़ी लेकर घर-घर पंहुचे| और लोगो से अपील की| उनकी चुनावी सभाओ में रामप्रकाश कल्लू यादव, रामकिशोर गुप्ता, अमित यादव, छोटे शुक्ला,धर्मवीर यादव आदि सैकड़ो लोग मौजुद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments