Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized51 अपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर

51 अपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर

फर्रुखाबाद: जिला मजिस्ट्रेट मिनिस्ती एस ने जिले के 51 पेशेवर शातिर अपराधियों को जिलाबदर किया है| पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की थाना पुलिस ने शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी|

जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में वर्ष 2007 तक के गुंडा एक्ट के मुकद्दमे विचाराधीन थे| बीते कई वर्षों से इन मुकद्दमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा था लेकिन जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने 4 वर्ष तक के 51 मुकद्दमों में 51 अपराधियों को जिलाबदर किया जाना एक रिकार्ड है|

जिलाबदर अपराधियों की सूची सम्बंधित थानों को तामील कराने के लिए भेजी गयी है| जिलाबदर होने की जानकारी होने पर शातिर अपराधियों में खलबली मच गयी है|

थाना शमसाबाद नगला गढ़ी के अतरसिंह, लज्जाराम, हंसापुर गौराई के श्री क्रष्ण, ख्वाजा अहमदपुर के सर्वेश, कोतवाली कायमगंज हसनपुर इजौर के पूरन, राजीपुर गौर के सुनील कुमार, जैसिंगपुर के किशन पाल, थाना मेरापुर कुवेरपुर के सुभाष, ब्राहिमपुर के गिरंद, प्रहलादपुर के प्रमोद कुमार, थाना नवाबगंज बलीपुर के सतेन्द्र, बराकेशव के नीरज, पिपरभोजी के सत्यराम, बबुरारा के नारद, थाना व कस्वा राजेपुर के विजय सिंह, सीढे चकरपुर के देवेन्द्र, दुष्यंत, दौलतपुर चकई के इलियास, चाचूपुर के लल्ला बेटा, कश्मीर सिंह|

थाना अमरतपुर बनारसीपुर के हवलदार, थाना कम्पिल अहिवरन नगला के बालक राम, नगला धीमर के ओमकार, शाहीपुर के रामभजन, पथरामई के वाचाराम, लोचन नगला के सुनील, कोतवाली मोहम्दाबाद खजुरी के अनीस, राजेन्द्र सिंह, नगला चूडा के तेजराम, डूंगरपुर के सोनू, विहार के पिंटू, गैसिंपुर के अवधेश, नगलाबाग के श्यामवीर, रायपुर के भोला, रैसेपुर के दामोदर, गौसरपुर के श्रीपाल, नन्हे उर्फ़ ननुआ को जिलाबदर किया गया है|

जिलाबदर की सूची में कोतवाली फतेहगढ़ ग्वालटोली के रामकुमार, रंजीत, भोलेपुर के सुभाष, नगला दीना के अश्वनी कुमार, थाना जहानगंज माझगाँव के सुधीस, वीरभान, जयपाल, बहोरा के मुक्ता प्रसाद थाना कमालगंज शेखपुर के अशोक, सवासी के सबलू, फतेहपुर रायसाहब के भूरा, बझेरा के गुबरे, बसयाकपुर के मिंटू यादव के नाम शामिल हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments