Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomePoliticsझोपड़ी के लिये जन जन से किया जनसम्पर्क

झोपड़ी के लिये जन जन से किया जनसम्पर्क

snmtoshफर्रुखाबाद: मोह्म्दाबाद द्वितीय से चुनाव लड़ रहे संतोष चौधरी ने अपने चुनाव चिन्ह झोपड़ी पर वोट देने के लिये लोगो से अपील की| पूरे दिन चले जनसम्पर्क के दौरान चौधरी ने तकरीबन एक दर्जन गाँवो में वोट मांगे|

सपा नेता व जेल बिजिटर संतोष चौधरी ने सोमबार को क्षेत्र की जनता के साथ कई गाँवो में जनसम्पर्क किया| उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान पंचम नगला, सुदन नगला, जाजपुर बंजारा में सहित तकरीबन एक दर्जन गाँवो में क्षेत्र में विकास के लिये वोट मांगे| गाँवो में जन सम्पर्क के दौरान संतोष को वोट देने का संतोष जनता ने दिया| भारी भीड़ के साथ गाँवो में पंहुचे संतोष का लोगो ने जोरदारी से स्वागत किया| संतोष अपने साथ भीड देख गदगद दिखे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments