Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता के ट्रेक्टर ने युवक को कुचला

सपा नेता के ट्रेक्टर ने युवक को कुचला

nsimफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के जौरा रोड मेह्दिया शाह बाबा की मजार के सामने से आ रहे एक सपा नेता के अबैध खनन के में लगे ट्रेक्टर की टक्कर से युवक नसीम की कुचलने से मौत हो गयी|

कम्पिल थाना क्षेत्र के पुरौरी निवासी नसीम पुत्र अजीज मंसूरी व अजीज का भतीजा सुहेब बाइक से आ रहे थे| तभी सामने से आ रहे एक सपा नेता के ट्रेक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे युवक नसीम की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल उपचार हेतु चले गये| मौके पर एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह, सीओ प्रकाश राय व कोतवाल रूम सिंह यादव भी मौके पर पंहुचे और परिजनों को सरकार से मदद का भरोसा देकर विवाद निपटा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments