Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुस्लिम समाज ने भी प्रदीप के सर पर रखा हाथ

मुस्लिम समाज ने भी प्रदीप के सर पर रखा हाथ

ajy 1फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी युवा जनसभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने अपने क्षेत्र मोह्म्द्बाद द्वितीय में सघन जनसम्पर्क किया| मजे की बात तो यह है कि मुस्लिम मतदाताओ ने भी रविवार को प्रदीप यादव के सर पर अपना हाथ रखा|
युवा प्रत्याशी प्रदीप यादव नदौरा वालो ने रविवार को मुस्लिम मतदाताओ का मन टटोला| जिस समय प्रदीप का काफिला सड़क, पगडण्डी से होता हुआ गाँवो में पंहुचा तो मुस्लिम मतदाताओ ने अपने युवा प्रत्याशी को हाथो में समेट लिया| भारी भरकम भीड़ के साथ जन सम्पर्क करने निकले प्रदीप ने लोगो से अपने चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने और भारी बहुमत से विजय बनाने का अनुरोध भी किया|
prdip 12कई गाँवो में प्रदीप ने नुक्कड़ सभाओ को भी सम्बोधित कर कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपनी की| कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के खासम खास प्रदीप को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है| प्रदीप ने बताया कि सरकार की मंशा ही कुछ इस तरह की है कि क्षेत्र का विकास हो जनता को सभी सुबिधा मिल सके| प्रदीप ने बताया कि यदि वह चुनाव जीते तो सरकार से पैसा मंजूर कराकर क्षेत्र का विकास करेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments