Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रत्याशी ने पर्चे लिए वापस फिर भी रिटर्निंग अफसर जबरदस्ती चुनाव लड़ाने...

प्रत्याशी ने पर्चे लिए वापस फिर भी रिटर्निंग अफसर जबरदस्ती चुनाव लड़ाने पर अड़ा

फर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत सिरोली के वार्ड 25 से 4 प्रत्याशी में से 4 के नामांकन परचा वापस लेने के बाबजूद रिटर्निंग अफसर ने सभी को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए| पांचवा परचा विधायक नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव का था| पर्चे वापस लेने के प्रार्थना पत्र समय से प्राप्त कराने के बाद यहाँ मोनिका यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था| मगर रिटर्निंग अफसर के द्वारा सभी पांचो प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर देने यहाँ मतदान होना अभी तक तय हो गया है| हालाँकि मामला चुनाव आयोग को चला गया है| जबरदस्ती चुनाव लड़ाई जाने पर चारो प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को शिकायत कर दी है|
SIROLI-GRAM-PANCHAYAT
सिरोली ग्रामसभा के वार्ड संख्या 5 से मोनिका यादव सहित रामानंद, राहुल यादव, गिरीश चन्द्र और रामबाबू ने मोहम्दाबाद के क्षेत्र पंचायत इलाके के वार्ड संख्या 25 से पर्चे दाखिल किये थे| इनमे से दिनांक 16/10/2015 को समय 12 बजे से 12.30 बजे के बीच रामानंद, रामबाबू, राहुल यादव और गिरीश चन्द्र ने पर्चे वापस लेने के लिए आवेदन किया और रसीद भी प्राप्त की| इसके बाबजूद इन सब लोगो को रिटर्निंग अफसर द्वारा चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए|

फर्रुखाबाद की राजनीति में पिछले लगभग दो साल से जहर घोला जा रहा है| जिन लोगो को जनता पसंद नहीं कर रही है वे जबरदस्ती राजनीति करने पर आमादा है| कभी जिला प्रशासन को अर्दब में लेकर तो कभी गुंडई दिखाकर| मगर लोकतंत्र में जनता के वोट की ताकत के आगे सब फेल हो जाता है| इसके उदाहरण रह रह कर देखने को मिल रहे है|

सिरोली जैसा ही मामला मदनपर ग्राम पंचायत में एक वार्ड के बीडीसी सदस्य का भी है| यहाँ भी पर्चे वापस लेने के बाद एक प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने की संभावना हो गयी थी मगर रिटर्निंग अफसर ने सभी को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए|

रिटर्निंग अफसर पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंता है जिनका कहना है कि कहना है वे सहायक रिटर्निंग अफसर से बात करेंगे जिन्होंने चुनाव चिन्ह आवंटित किये| सहायक का मोबाइल फोन बंद हो गया है| मामला कानूनी और जानबूझकर किया गया लगता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments