फर्रुखाबाद: रविवार को शहर के टाउनहाल से लेकर मऊदरबाजा के सभी व्यापारियों की एक सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमे व्यापारियों की जो भी समस्याए थी उनको सुना गया बैठक की अध्क्षता कंछल गुट के नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने की यहाँ के व्यापारियों को सगठित रखने के लिए इस क्षेत्र के सभी दुकानदारो को बैठक में बुलाया गया था |
नगर के इस हिस्से के सभी दुकानदारो के लिए एक टीम बनाई गयी जिसका अध्यक्ष मुकेश चौरसिया को महामंत्री मक़्सूर अंसारी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश राठौर को बनाया गया है| इस अवसर पर धमेन्द्र शाक्य को नगर मंत्री बनाया गया है| मनोज मिश्रा ने बताया कि आए दिन लोग व्यापारियों का उत्पीड़न करते रहते है| अब यह विल्कुल नही बर्दास्त किया जाएगा |