Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान से लौट कर- और जब कटिया गाँव में मीडिया ने संभाला...

मतदान से लौट कर- और जब कटिया गाँव में मीडिया ने संभाला मोर्चा…….

फर्रुखाबाद: समय सांय 4.45 बजे| स्थान मतदान स्थल कटिया कायमगंज फर्रुखाबाद| मतदान स्थल पर लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की मौजूदगी| कुछ समय पहले ही पुलिस कप्तान यहाँ से जा चुके थे| अचानक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुबोध यादव वहां पहुँचते है| उनके वहां पहुँचते ही लगभग 200 से 300 महिलाओं का एक काफिला गाँवों से मतदान केंद्र की ओर भागता दिखाई पड़ता है| चूँकि मतदान ख़त्म होने का समय आ चुका था और इस मतदान केंद्र पर बाहरी वोटरो के होने की सूचना भी थी| लिहाजा पुलिस कप्तान कई बार आकर इस मतदान केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त कर गए थे| हर बार मतदान केंद्र के आसपास लगने वाली अनावश्यक भीड़ को यहाँ से खदेड़ा गया था| मगर इस बार का मंजर कुछ खौफनाक होने वाला था| दिन में कई बार इस मतदान केंद्र पर बिना पहचान दिखाए वोट पड़ चुके थे|
Media in Katiya2
ग्रामीण महिलाओ का काफिला मतदान केंद्र से कोई 100 मीटर की दूरी पर था| 4.30 पर दिन भर पुलिस कप्तान का पीछा करने वाली मीडिया आखिरी दौर में उनके साथ नहीं गयी और कई पत्रकार और छायाकार कटिया मतदान केंद्र पर ही रुक गए| एक साथी को खबर लग चुकी थी कि कटिया जरूर लुटेगा| प्रत्याशी समर्थक कई नेता जो नगर फर्रुखाबाद में रहते है यहाँ उनकी मौजूदगी भी देखी गयी थी|
MEDIA IN KATIYA
अचानक दूसरी तरफ से आने वाले काफिले से पूरी आशंका हो चली कि मतदान के अंत समय यहाँ मतपेटी फर्जी मतों से भरी जाएँगी| मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस की नियत दिन में हो चुके फर्जी मतदान के बाद बहुत विश्वसनीय नहीं रह गयी थी| लोकतंत्र के माथे पर लगने वाले कलंक को बचाने की जिम्मेदारी इस बार मीडिया की थी| तोपो के सामने कैमरे तने| मोबाइल और स्टिल कैमरों पर वीडियो और फोटो दोनों क्लिक होने लगे| छायाकार एक दूसरे को कवरेज में लिए मतदान केंद्र की ओर आती भीड़ को शूट कर रहे थे| इसी बीच एक साथी ने तत्काल पुलिस कप्तान को फोन कर हकीकत बतायी तो पुलिस कप्तान को भी मतदान केंद्र तक पहुचने में 7 मिनट ही लगे| उनके साथ आई फ़ोर्स ने मीडिया को राहत दी| जान पर तो एक बार बन ही आई थी| कैमरे के आगे प्रत्याशी भी बैकफुट पर हुआ| और जब लीडर बैकफुट पर हुआ तो जनता ने भी आगे न बढ़ने में ही भलाई समझी| पुलिस कप्तान दिनेश कुमार ने कटिया मतदान केंद्र पर समय पूरा होने तक मतदान कराया और उसके बाद अपने सामने मतपेटियां सील करा कर मुख्यालय भेजी| इस प्रकार कटिया मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान तो हुआ मगर नग्न होने से बच गया|
Media in Katiya 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments