Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौधरी ने घर-घर मांगे झोपड़ी के लिए वोट

चौधरी ने घर-घर मांगे झोपड़ी के लिए वोट

SNTOSH YADAVफर्रुखाबाद: संतोष चौधरी ने शनिवार को अपने समर्थको के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज किया| उन्होंने घर-घर जाकर लोगो से वोट देने की अपील की|

सपा नेता व जेल विजिटर संतोष चौधरी ने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर समा बांधी| तकरीबन एक दर्जन गाँवो का संघन जनसम्पर्क करने के दौरान उन्होंने लोगो से चुनाव चिन्ह झोपड़ी पर मोहर लगाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की| जन सम्पर्क के दौरान उन्हें जनता ने हाथो हाथ लिया|

चतुर्थ चरण में 29 अक्टूवर को होने वाले मोहम्दाबाद व नवाबगंज के मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण है| मोहम्दाबाद द्वितीय से चुनाव लड़ रहे झोपड़ी चुनाव चिन्ह वाले संतोष चौधरी(यादव) ने क्षेत्र में समर्थको को भरोसा दिया है कि पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे| सघन जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र में उनके पीछे भीड़ दिखी| समर्थको ने उन्हें जीत का भरोसा दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments