Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी के खौफ से लूटने से बचे कई पोलिंग बूथ लेकिन नही...

एसपी के खौफ से लूटने से बचे कई पोलिंग बूथ लेकिन नही रुक पाया फर्जी मतदान

फर्रुखाबाद: शनिवार को जिला पंचायत चुनाव में कायमगंज क्षेत्र के कम्पिल इलाके में हर पोलिंग बूथ पर जाकर एसपी ने जायजा लिया पर किसी भी पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना पर कोई पकड़ में नही आया| अलबत्ता इतना जरूर रहा कि बूथ लूटने से जरूर बच गए| विल्सड़ी में फर्जी मतदान हुआ इसका आरोप कई लोगो ने लगाया और पुलिस को फोन पर सूचना भी दी थी| मगर जब एसपी मौके पर पहुंचे तब तक सारा मामला शांत हो चुका था | ऐसे कई मतदान केन्द्रो की कहानी है| लोग कहते मिले कि ऐसे एसपी के साथ पिछले डीएम एनकेएस चौहान होते तो मतदान देखने काबिल होता|
SP-DINESH-KUMAR-P-FARRUKHAB
खेतलपुर खेरिया में नाबालिक वोट डाल रहे थे| समाउद्दीनपुर में सुबह से हो रहे फर्जी मतदान की एसपी के पहुँचने के बाद ब्रेक ही लग पायी| वहां से लोग इस तरीके से भागे जैसे चोरी करके भाग रहे हो| एसओजी प्रभारी ने पोलिंग बूथ के आस पास खड़े लोगो को वहां से खदेड़ा| खेतलपुर सरैया के बाद बरखिरिया में जाकर यहाँ के प्रधान के बारे में जानकारी ली और पूरे गांव की गस्त भी लगाई गयी| जिससे पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया| यह गांव अलीगंज सीमा पर बसा हुआ है| कुछ लोगो ने एसपी को फोन पर सूचना दी कि इस गांव में अलीगंज के लोग वोट डाल रहे है|
मतदान कर्मियों पर भी मतदान के लगे आरोप-
सिवारा खास में भी फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा पोलिंग बूथ के आस पास खड़े लोगो को बल पूर्वक वहां से भगा दिया वहीँ एक ओर कमरुद्दीन नगर में लोगो ने आरोप लगाया कि अंदर बैठे कर्मचारी खुद वोट डाल रहे है| हम लोगो के ऊगली पर निशान लगा कर बाहर निकल देते थे| कुछ लोग तो अपना वोट पहले पड़ जाने का रोना रो रहे थे| पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस फ़ोर्स फर्जी मतदान करने बालो का कुछ नही कर सका और मतदान चलता रहा कुछ जगह पर तो 11 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बूथों पर कितनी भीड़ होगी जिन्हे फर्जी मतदान करना था उन लोगो ने पहले ही अपना इंतजाम कर लिया था |

पुलिस कप्तान अकेले पड़े-
दिल से फर्जी मतदान रोकने का जज्बा प्रेक्षक और जिले के पुलिस कप्तान का ही दिखा| अलबत्ता जनता की कमाई से पढ़ने वाला पेट्रोल तो सबने फूका| कुछ अफसर जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओ की चमचागिरी करते दिखाई पड़े| एक मतदान केंद्र पर सपा नेताओ के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट गप्पे हाँक रहे थे तो उसी मतदान केंद्र पर बिना किसी पहचान के वोट डाले जा रहे थे| सेक्टर मजिस्ट्रेट अब बैर लेने से रहे चुनाव बाद रहना तो यहीं है| कहीं नेताजी ने शिकायत कर दी तो कुर्सी जाने का खतरा| अलबत्ता लोकतंत्र की हत्या खूब हुई| जश्न कौन मनाएगा ये 1 नबम्बर को पता चलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments