Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोहम्मदाबाद में 101 व नवाबगंज में 84 प्रत्याशी में मुकाबला

मोहम्मदाबाद में 101 व नवाबगंज में 84 प्रत्याशी में मुकाबला

votफर्रुखाबाद: जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव के चतुर्थ चरण के मतदान में प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला होने की अटकले तेज हो गयी है| शुक्रवार को नामाकंन वापसी के अंतिम दिन कुछ नामाकंन वापस होने के बाद मोहम्दाबाद में 101 व नवाबगंज में 84 प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला होगा| जिससे दोनों व्लाको के 185 प्रत्याशी मैदान में है|

नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत द्वितीय से नामाकंन करने वाले राजीव कुमार पुत्र कश्मीर सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया| जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य हेतु मोहम्दाबाद में 101 व नवाबगंज में 84 प्रत्याशी मैदान में है| जिसमे मोहम्दाबाद प्रथम में 29, द्वितीय में 16, तृतीय में 10, चतुर्थ में 21, पंचम में 25 दावेदार चुनावी महाभारत के लिये तैयार है| जबकि नवाबगंज में प्रथम में 36, द्वितीय से 25, तृतीय में 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है| सभी को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments