Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोहम्मदाबाद में सचिन और नरेंद्र ने संभाली समर्थको की कमान

मोहम्मदाबाद में सचिन और नरेंद्र ने संभाली समर्थको की कमान

SACHIN YADAVफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद और नवाबगंज में विधायक नरेंद्र सिंह और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके सचिन यादव ने अपने समर्थको को जिताने के लिए कमान संभाल रखी है| चुनाव चन्ह आवंटित होने के बाद सचिन में मोहम्दाबाद वार्ड 2 से राजेंद्र सिंह यादव के लिए जनसम्पर्क कर वोट मांगे| वहीँ दोनों नेता अपने समर्थको के लिए जनता को वौइस् sms भेज कर मतदान के लिए अपील कर रहे है|

शुक्रवार को राजेंद्र यादव के लिए मोहम्मदाबाद वार्ड दो में सचिन यादव ने घर -घर जाकर चुनाव निशान गमले के लिए वोट मांगे| जनसम्पर्क के दौरान सचिन यादव के साथ भारी काफिला दिखाई पड़ा| सिरोली के प्रधान राजेंद्र यादव के लिए इस बार का चुनाव वैसे आसान भी नहीं है| राजेंद्र यादव के पुत्र लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव के लोहिया वाहिनी के साथ मैदान में उतरे हुए है| जनसम्पर्क के दौरान सचिन का काफिला पुठरी, करनपुर, नगला बांसमई, बीसलपुर, पुखरा, राजा रामपुरमई और नगला कन्हयु याकूबपुर में वोट मांगने का सिलसिला देर रात तक चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments