Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS167516 मतदाताओ के हाथ में 587 प्रत्याशियों का भविष्य

167516 मतदाताओ के हाथ में 587 प्रत्याशियों का भविष्य

vot 2फर्रुखाबाद: जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव के तृतीय चरण में कायमगंज में होने वाले मतदान में इस बार 167516 मतदाताओ के हाथ में जिला पंचायत व बीडीसी प्रत्याशी मिलाकर 587 प्रत्याशियों की जीत व हार का फैसला करेगे|

कायमगंज में जिला पंचायत सदस्य के लिये पांच पद है| जिसके लिये सभी पांचो वार्डो को मिलाकर 80 विभिन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में जनता की अदालत में खड़े है| जबकि बीडीसी प्रत्याशी के लिये 113 पदों पर चुनाव होना है जिसके लिये 507 प्रत्याशी विभिन्य ग्राम सभाओं में मैदान में खड़े है|

जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में तीन जोंन व 22 सेक्टर में बंटे कायमगंज व्लाक में 119 मतदान केंद्र व 174 बूथ बनाये है| कायमगंज व्लाक क्षेत्र से ही अलीगंज विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र सुबोध यादव भी चुनाव लड़ रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments