बूथ नही बदला तो मतदान बहिष्कार

FARRUKHABAD NEWS Politics

dheliya graminफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत तकरीबन दो दर्जन ग्रामीणों करने पंहुचे| ग्रामीणों ने अपना बूथ पूर्ववत करने की मांग की| जिस पर मौके पर मौजूद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

विकास खंड मोहम्दाबाद क्षेत्र के हराम दहेलिया के ग्रामीण शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे उन्होंने अपना बूथ पूर्ववत करने की बात कही| ग्रामीणों ने कहा कि गाँव में ही जूनियर हाई स्कूल स्थापित है| जिसमे वर्षो से विधान सभा व लोक सभा के वोट डाले जाते थे| परन्तु इस वर्ष बूथ गाँव से हटाकर पड़ोसी गाँव मनिकपुर के विधालय में कर दिया गया| इस गाँव में एक जाति विशेष की अधिक आवादी है| जिस कारण ग्रामीण बूथ पर जाकर मतदान नही करेगे और मतदान का बहिष्कार करेगे|

इस दौरान ओमकार, मानसिंह, रामेश्वर, श्री कृष्ण, आलोक सिंह, जाबेद खान, नीरज, नाहर सिंह, कामता प्रसाद,अशोक कुमार व दीपक आदि लोग मौजुद रहे|