Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोलाछाप के अस्पताल में नवजात की बली!

झोलाछाप के अस्पताल में नवजात की बली!

prsutaa1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) प्रदेश सरकार एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की बड़ी बड़ी डींगे हांक रही है लेकिन जो हकीकत है उसे कौन नही जानता| व्यवस्था में सुधार के लिये तैनात किये गये अधिकारी सरकार व दो नम्बर वालो से मोटी रकम बसूल रहे है| गुरुवार को इसका ताजा उदाहरण है क्षेत्र के उस अस्पताल का जंहा बीते दिन ही गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसी झोलाछाप डाक्टर को पकड़ कर ले देकर छोड़ दिया था|

थाना क्षेत्र के हमीरपुर सोमबंशी निवासी अनीता पत्नी ब्रजेश कुशवाह को बुधवार को प्रसब पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे सीएससी
भर्ती करा दिया| तभी कुछ देर बाद एएनएम श्रधा राजपूत ने उन्हें रिफर कर दिया| गुरुवार को उसके परिजनों ने राजेपुर के एक झोला छाप के अस्पताल में भर्ती करा दिया| लेकिन कुछ समय के बाद नवजात की मौत हो गयी| जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया| आक्रोशित लोगो को डदेख चिकित्सक मौके पर खिसक गया| घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीहै|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments