फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने वोटरों को वितरित करने के लिये ले जायी जा रही देशी शराब को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक गाड़ी में पकड़ लिया| गाड़ी सीएमओ कार्यालय की बताई गयी है|
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी जिसमे लाल रंग से उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है उसमे शराब जा रही है| कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके शराब भारी स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को लाल दरवाजे पर दबोच लिया| पुलिस गाड़ी चालक व गाड़ी को कोतवाली ले आयी| जिसके बाद पकड़े गये बुलेरो चालक अजीत पुत्र रमेश चन्द्र निवासी के साथ पकड़े गये गाड़ी मालिक के पुत्र भगवान दास पुत्र ईश्वर दयाल ने बताया की गाड़ी उसकी माँ पदमा देवी के नाम है| भगवानदास ने बताया की उसकी गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी के साथ लगी है|
पकड़े गये भगवानदास ने बताया कि वह शहर कोतवाली के खानपुर से 270 क्वाटर शराब मोहम्दाबाद एक जिला पंचायत के प्रत्याशी के पास ले जा रहा था| एक पेटी की कीमत 2200 रुपये थी जिसे मोहम्दाबाद में 24 सौ रुपये में एक प्रत्याशी को देना था| शहर कोतवाल ने बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा|