फर्रूखाबाद: विश्व हाथ धोना दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ के बच्चों ने खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की शपथ लेकर स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत बनाने में सहयोग के लिये अपने शिक्षकों को अश्वासन दिया ।
इस मोैके पर प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने बच्चों को खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने,नाखून साफ रखने से लाभ बताकर ,स्वस्थ रहकर स्वस्थ भारत बनाने में सहयोग करने लिये सीख दी। सह समन्वयक प्रदीप यादव ने कहा कि साफ-सफाई से शरीर की सभी बीमारियां समाप्त हो जाती है| ,उन्होेने बच्चों से कहा कि अपने परिवार में पान मसाला,बीडी का सेवन करने बालो को बतायें कि इससे गन्दगी फैलती है इसकी सफाई हेतु भी अपने माता पिता से अनुरोध कर इसे रोक कर गरीबी से निजात पा सकते
विधालय में बच्चों के खाना खाने से पहले कतारबद्ध ढंग से हाथ धुलवाकर प्रत्येक बच्चेे को रूमाल वितरित किये गये ।बच्चों ने स्वच्छ शरीर -स्वस्थ भारत की शपथ के साथ नित्य खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की शपथ ग्रहण की इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा परिसर की सफाई कराके चूना का छिडकाव कराया गया। इस दोैरान फरजाना अन्जुम, शिवांगी पुरवार, किरन अग्निहोत्री, रमेश चन्द्र मौजूद रहे ।