Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाईबे पर ट्रेक्टर बाइक को टक्कर मार खाई में पलटा

हाईबे पर ट्रेक्टर बाइक को टक्कर मार खाई में पलटा

trekatrफर्रुखाबाद :गुरुवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के विजाधरपुर के सामने ग्राम बुढनामऊ निवासी उदयवीर अपना ट्रेक्टर लेकर गुपलापुर जा रहे थे| अचानक ट्रेक्टर घुमाने के चक्कर में सामने से आ रहे आवास विकास निवासी राजू ठाकुर की बाइक ट्रेक्टर आगे आ जाने से उसमे घुस गई |किसी प्रकार राजू ने अपने आप को बचा लिया| लेकिन बाइक ट्राली में जा फसी जिससे अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली सहित खाई में जा गिरा |

सुबह तकरीवन 10.30 बजे जिस समय यह घटना हुई उस समय रोड पर सन्नाटा था |जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया | राजू ने बताया कि घर से सेंट्रल जेल चौराहा जा रहा था |सामने से आ रहे टैक्टर के चालक ने अचानक से ट्रेक्टर मोड़ दिया| जिससे वह बाइक सहित ट्रेक्टर से जा टकराया| बाइक ट्रेक्टर के नीचे चली गयी जबकि राजू अलग जा गिरा| घटना होने के कुछ ही देर में घटना स्थल पर भीड़ लग गयी|भीड़ ने ट्राली के नीचे फंसी बाइक को बाहर निकला| घटना की सूचना मिलने के काफी समय के बाद पुलिस मौके पर पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments