Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता की कार पर लगी काली फिल्म नोच,किया चालान

सपा नेता की कार पर लगी काली फिल्म नोच,किया चालान

car spaaफर्रुखाबाद:(कमालगंज) पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर फर्रुखाबाद की तरफ आ रही एक सपा नेता की कीमती कार का पुलिस ने चालान कर काली फिल्म भी नोच ली|

car spaa2पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी बुधवार को भ्रमण पर कानपुर की तरफ निकले तो कमालगंज थाने के आगे उन्हें एक कीमती सपा का झंडा लगी गाड़ी निकलती दिखाई दी| जिस पर सपा महानगर सचिव फर्रुखाबाद लिखा था| एसपी ने थाने में फोन कर गाड़ी को पकड़ने को कहा| जिस पर थाना पुलिस ने घेरा बंदी करके गाड़ी को पकड़ लिया|

गाड़ी को थाने में ले जाकर उसके शीशों पर चढ़ी काली फिल्म भी पुलिस ने नोच ली| जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया| गाड़ी फतेहगढ़ के फूस बंगला निवासी अजय पाल यादव की बताई गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments