फर्रुखाबाद: बीते दिन गुजरपुर बूथ पर बूथ लूट की घटना को अंजाम देने वालो 200 अज्ञात लोगो के खिलाफ थाना अमृतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को जेल भी भेज दिया| जेएनआई की तस्वीरों में देखे गुजरपुर में पुलिस पार्टी पर पथराव व फायरिंग करने में कौन से लोग शामिल थे| यह तस्वीरे जेएनआई टीम ने उस वक्त ली जब ग्रामीण पुलिस फायरिंग कर रहे थे दोनों तरफ से जबाबी फायरिंग हो रही थी|
वैसे पुलिस को अब उन अज्ञात लोगो की तलाश है जिन लोगो में बूथ कैपचरिंग की| पुलिस के पास अभी तक किसी भी व्यक्ति का नाम पता नही है| बीते दिन खेतो में कई मीटर की दूरी से फायरिंग कर रहे हमलावरो की तस्वीरे जेएनआई ने अपने पाठको के लिये कैमरे में कैद की|