Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEवीरपुर में पुलिस व पोलिंग बूथ पर पथराब करने में 45 फंसे

वीरपुर में पुलिस व पोलिंग बूथ पर पथराब करने में 45 फंसे

ELECTION 2015फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर मतदान केंद्र पर पोलिंग बूथ व पुलिस पर पथराव करने व दरोगा को डंडा मारने के आरोप में पुलिस ने 45 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओ में मुदकमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

विदित है कि वीरपुर बूथ पर ग्राम हरिहरपुर व वीरपुर के लोग आपस में भिड़े थे उसी समय एम् ले मौके पर तैनात दरोगा केदार सिंह के डंडा मार दिया था| विवाद के दौरान बूथ पर पथराव भी किया गया| दबंगो ने अपना रुतबा कायम करने के लिये तमंचे से फायर भी किये| पुलिस ने मौके से दो पोलिंग एजेंट संजय सिंह व एक अन्य को मौके से ही दबोच लिया था| पोलिंग बूथ पर तैनात दरोगा केदार सिंह ने थाना राजेपुर में 45 हमलावरों के खिलाफ धारा 147,148,149,336,553,427,186,171,व 7 कर्मिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|
गुजरपुर मामले में दो गये जेल
थाना अमृतपुर पुलिस ने गुजरपुर बूथ पर बीते दिन हुई फायरिंग व बूथ लूट की घटना में कौशलेन्द्र पुत्र रामलडैते व देसराज पुत्र ामरहिस को जेल भेज दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments