Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपोलिंग डंप करने के लिए सपा विधायक रामेश्वर के भतीजे ने सीओ...

पोलिंग डंप करने के लिए सपा विधायक रामेश्वर के भतीजे ने सीओ से की गाली गलौच, मुकदमा दर्ज

police1लखनऊ: एटा जनपद के अलीगंज से सपा विधायक के भतीजे और जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के पुत्र और एटा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पुष्पेंद्र यादव ने सीओ राघवेंद्र सिंह से मोबाइल पर जमकर अभद्रता और गाली गलौज की। कुछ देर बाद ही ऑडियो वायरल हो गया है। मामले में सीओ की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है।

पुष्पेंद्र वार्ड 26 से सपा समर्थित प्रत्याशी है| पहले चरण में हुए मतदान के दौरान कुंवरपुर में सीओ राघवेंद्र सिंह ने उससे गाड़ी हटाने को कहा था। इसके बाद बात आई-गई हो गई। शाम को पुष्पेंद्र ने सीओ राघवेंद्र से मोबाइल पर बात की। ऑडियो टेप की बातचीत केअनुसार कुंवरपुर पर खड़ा पुष्पेंद्र सीओ को प्रारंभ में अपना परिचय देता है। इसके बाद सीओ से सीधे सवाल करता है कि तुम बदतमीजी क्यों करते हो? सीओ ने कहा मैं ऐसा किसी के साथ नहीं करता। इस पर पुष्पेंद्र गुस्से में उलटकर कहता है कि मेरे साथ नहीं की? सीओ ने समझाते हुए कहा कि जब जोनल मजिस्ट्रेट रहते हैं तो गाड़ी हटाने को कहा जाता है। जब कहा था तो गाड़ी हटा देनी चाहिए थी।

इस पर पुष्पेंद्र कहता है कि तुम कुंवरपुर पर आ सकते हो। दम है तो आजा। सीओ तमीज से बात करने की हिदायत देते हैं तो पुष्पेंद्र भद्दी गाली देता है। एसएसपी एसके वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में सीओ राघवेंद्र ने पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मेरे बेटे ने सीओ से मोबाइल पर बात ही नहीं की। मैं ऑडियो रिकार्डिंग की आवाज की जांच की मांग करूंगा, जिससे विरोधियों की साजिश का खुलासा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments