Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEभुड़िया पोलिंग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पर ही फर्जी वोट डलवाने का आरोप

भुड़िया पोलिंग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पर ही फर्जी वोट डलवाने का आरोप

BHUIDIYAफर्रुखाबाद: ग्राम सभा भुडिया पर दोपहर बाद स्थित तनाव पूर्ण थी| आरोप है कि दर्जनों की संख्या में फर्जी वोट बूथ के अन्दर घुसकर डाले गये लेकिन मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उफ़ भी नही की| जिसके बाद कुछ लोगो ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनको लाठी पटक कर भगा दिया|

गाँव के ही शन्ति स्वरूप व राजेन्द्र मिश्रा जो की पोलिंग पर एजेंट थे उन्होंने बताया कि दोपहर बाद तकरीबन चार बजे 200 अज्ञात हरदोई की तरफ से वोट आये और अपनी मर्जी से वोट डालने लगे| कुछ दबंग लोग उनके साथ थे| मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार अमृतपुर शेखआलम ने इसका विरोध नही किया| बल्कि जिस समय फर्जी वोट पड़ रहे थे उस समय सेक्टर मजिस्ट्रेट शेखआलम बूथ के पीछे चले गये| सूत्र बताते है कि दबंगो ने यह बूथ भी कैप्चर करने की योजना बना रखी थी| हथियार भी एकत्रित कर लिये गये थे| लेकिन तभी दोनों एजेंटो ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर मिली भगत के चलते आरोप लगाया कि शेख आलम ने दबंगो से मिलकर फर्जी वोट दलाये है|

कुछ समय बाद ही थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव मौके पर आ गये और अपनी बात कह रहे पोलिंग एजेंटो पर ही लाठी चला कर भगा दिया| एजेंट शांति स्वरूप ने बताया कि फर्जी मुदकमा उसके खिलाफ लिखाये जाने की भी धमकी मिली है| सेक्टर मजिस्ट्रेट शेख आलम ने फर्जी मतदान में सहयोग करने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments