Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रत्याशी तक रहे गए मतदान से बंचित, हजारो मतदाता भी निराश

प्रत्याशी तक रहे गए मतदान से बंचित, हजारो मतदाता भी निराश

NO VOTEफर्रुखाबाद: मंगलवार को जिला पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में राजेपुर प्रथम के कई ग्राम सभाओ में वोटर मतदाता सूची में नाम होने के बाबजूद वोट डालने से वंचित रहे गए जिनमे बीडीसी प्रत्याशी ऊषा देवी पत्नी नंदराम जिठौली व् जयदेवी पत्नी नगपाल चाचूपुर भी शामिल रहे|

सुबह आठ बजे से ही पोलिंग वूथ पर वोटरों की लाईन लगना शुरू हो गई थी| लेकिन कुछ ग्रामो मे वोटरों के आईडी सही थी पर वोटर लिस्ट मे नाम बदला हुआ था जिस कारण वोटर वोट नही डाल सके| ग्राम जिठौली, सलेमपुर, चंदोखा, धीरजपुर, सवासी, परमनगर, वर्राखेडा, कड़हर, नवादा, सिया, अम्बरपुर, जमापुर, वहादुरपुर, नगरिया, रामपुर, नगला केवल, सरह, आदि ग्रामो के वोटर अपना वोट डालने के लिए चक्कर लगते रहे | वहीँ सलेमपुर मे मृतक सन्तोष के परिजन वोट डालने के लिए भटक रहे थे| तभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उनकी आईडी देखने के बाद पूरे परिवार के वोट डलवा दिए यह प्रकिया हर ग्राम सभा मे देखने को मिली फिर भी राजेपुर व्लाक मे हजारो मतदाता मतदान से बंचित रह गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments