Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआइपीएस अमिताभ ठाकुर के घर पर विजिलेंस का छापा

आइपीएस अमिताभ ठाकुर के घर पर विजिलेंस का छापा

Amitabh Thakurलखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस आमिताभ ठाकुर के घर पर आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है। विजिलेंस विभाग की टीम इनके खिलाफ आय से अधिक मामले की जांच कर रही है।

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराने के बाद से अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा के पद से निलंबित अमिताभ ठाकुर के घर, गोमतीनगर में आज विजिलेंस टीम ने छापा मारा है। अमिताभ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच चल रही है। आज विजिलेंस विभाग की 38 सदस्यीय टीम ने अमिताभ ठाकुर के घर पर छापा मारा है। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है जबकि अमिताभ ने इस जांच को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती भी दी थी।

अमिताभ ठाकुर की दायर याचिका पर आज ही डीजी विजिलेंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होनी है।अमिताभ का आरोप है कि सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर डीजी विजिलेंस भानु प्रताप सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अमिताभ पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि बदले की भावना से उनके खिलाफ तमाम कार्रवाई हो रही है।

हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी

हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने यूपी सरकार से कहा था कि अमिताभ और उनकी पत्नी नूतन के मामले में सरकार प्रताडऩा के तहत कार्रवाई न करे। इससे पहले जांच के दौरान विजिलेंस विभाग ने अमिताभ ठाकुर से सभी संपत्तियों की फेहरिस्त मांगी थी। इसके अलावा उनसे पालतू पशुओं के बारे में भी जानकारी मांगी गई थी। अमिताभ के खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत की जा चुकी है। उनके खिलाफ गोमतीनगर थाने में उनके खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज है। मुलायम का ऑडियो रिलीज किया था

अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई को धमकी देने के मामले में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एक ऑडियो टेप जारी किया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस ऑडियो में मुलायम अमिताभ को फिरोजाबाद के जसराना में हुई एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए सुधर जाने की बात कहते सुनाई पड़ते हैं। अमिताभ का आरोप है कि यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के मोर्चा खोलने और लोकायुक्त में शिकायत की वजह से मुलायम ने उन्हें धमकी दी।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा

इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दी थी। इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने कहा था कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी। बाद में अमिताभ से कह दिया गया था कि जांच में धमकी की बात साबित नहीं हुई। इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में लखनऊ की तत्कालीन सीजेएम सोमप्रभा मिश्रा की अदालत में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने हजरतगंज के इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments