Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवीरपुर मतदान केंद्र पर लहराए तमंचे, पिटा एजेंट, मतदान बंद

वीरपुर मतदान केंद्र पर लहराए तमंचे, पिटा एजेंट, मतदान बंद

veerpur agentफर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत वीरपुर हरिहरपुर के वीरपुर बूथ संख्या 139 में एक एजेंट को पीटे जाने के बाद बबाल हो गया| यहाँ तमंचे लहराए गए, ईंटे पत्थर चले और फ़ोर्स पहुचने के बाद मदतान बंद हो गया| 12 बजे दोपहर खबर लिखे जाने तक एसडीएम्, सीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुच गया है और मतदान केंद्र पर सन्नाटा छा गया है| दो पोलिंग एजेंट को हिरासत में ले लिया गया है|

दरअसल में वीरपुर गाँव का निवासी हरिहरपुर पोलिंग बूथ पर एजेंट बना और हरिहरपुर गाँव का निवासी वीरपुर में एजेंट बन गया| हरिहरपुर मतदान केंद्र के बूथ पर वीरपुर के एजेंट को वहां के अन्य एजेंट और लोगो ने पीट दिया| जैसे ही ये खबर वीरपुर के बूथ पर पहुची वहां मौजूद वीरपुर का एजेंट पीट दिया गया| इसके बाद वीरपुर के बूथ संख्या 139 पर हंगामा मच गया| ईंटे पत्थर चलने लगे और तमंचे भी लहराए गए| सूचना पर पहुचे मजिस्ट्रेट और पुलिस ने वीरपुर में दो एजेंट को हिरासत में ले लिया है| खबर लिखे जाने तक मतदान बंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments