Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहमीरपुर सोमवंशी में चार घंटे तक हुआ मतदान बहिष्कार

हमीरपुर सोमवंशी में चार घंटे तक हुआ मतदान बहिष्कार

VIRODHफर्रुखाबाद:(राजेपुर) पंचायत चुनावो में जिला और क्षेत्र पंचायत के लिए वोट डाले जा रहे है| कहीं हल्का तो कहीं उत्साह दिखाई पड़ रहा है| दूसरे चरण में फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर और शमसाबाद ब्लाक में वोटिंग हो रही है| दोनों जगह से 4-4 सदस्य जिला पंचायत के लिए चुने जाने है|

VIRODH 2सुबह 7.30 बजे राजेपुर द्वितीय भाग के हमीरपुर मतदान केंद्र पर मतदान का बहिष्कार हो गया है| यहाँ उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस के एक दरोगा सुरेशचन्द्र ने गाँव में एक दूकान खोले दुकानदार के सीने में घूँसा मार दिया| दुकानदार का पहले ही वाल्व बदला जा चुका था| लिहाजा गंभीर बीमारी से पीड़ित ग्रामीण के मुह से खून निकल आया और वो गंभीर हो गया| ग्रामीण इस घटना से उत्तेजित हो चले और मात्र आधा घंटे के मतदान के बाद मतदान का बहिष्कार कर दिया| दरोगा गाँव में गस्त पर था उसने गाँव के अंदर दुकान खोले शिवकुमार पुत्र राजेंद्र सिंह सोमवंशी से दूकान बंद करने को कहा| इस पर दुकानदार का कहना है कि उसने सामन समेटने की कुछ मोहलत मांगी मगर दरोगा वर्दी के रौब में था लिहाजा उसने घूँसा जड़ दिया|

घटना के बाद कई सेक्टर मजिस्ट्रेट आये और टहल कर चले गए| उन्होंने गाँव में दुबारा मतदान शुरू कराने की कोई पहल नहीं की| तहसीलदार मौके पर पहुचे है मगर ग्रामीण नहीं माने| लिहाजा 10 बजे तक मतदान बाधित था| जे एन आई के संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी को पूरी घटना बताने के बाद उन्होंने मौके पर पहुचने के लिए कहा है| दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी जा रही है| तकरीबन चार घंटे बाद पंहुचे एसडीएम व सीओ कालूराम दोहरे ने ग्रामीणों ने बात कर दोषी दरोगा सुरेश चन्द्र पर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया इसके बाद चार घंटे बाद मतदान शुरू हो सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments