Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिहार चुनाव: 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 57 फीसदी...

बिहार चुनाव: 49 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 57 फीसदी रहा मतदान

vot 2पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया। मतदान में कुल 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

पहले चरण के मतदान बेहद कढ़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ। बता दें सुरक्षा के मद्देनजर नौ विधानसभा क्षेत्र में तीन बजे, जबकि चार विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे मतदान समाप्त हो गया था।पहले चरण के मतदान के लिए बिहार में लोगों में काफी उत्साह दिखा। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, जिसमें युवा और महिलाओं की संख्या अधिक है, जबकि कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान बहिष्कार की भी सूचना मिली।

इस दौरान जमुई के चकाई क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि प्रथम चरण में 1.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनके लिए 13,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 7,384 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। 576 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में 54 महिलाओं सहित 583 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनाव आयोग ने पूर्व में ही सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे तक, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया था।हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, बीजेपी की रेणु कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, जेडी (यू) के विजय चौधरी और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के रामदेव वर्मा की राजनीतिक किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।इस चरण में राजग की घटक बीजेपी के 27, एलजेपी के 13, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के छह, हम के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि महागठबंधन में जेडी (यू) के 24, आरजेडी के 17, और कांग्रेस के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पांच हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। मतदान के लिए संबंधित जिलों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।इस चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी और जेडी (यू) महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में है, वहीं बीजेपी नेतृत्व वाले राजग में लोजपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हम शामिल हैं। छह वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी समर में हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाला एक और गठबंधन जोर आजमाइश कर रहा है।गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments