Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित

विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित

फर्रुखाबाद|| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को आज सायं कलक्ट्रेट में जीत के प्रमाणपत्र वितरित किये। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में बाहर मौजूद बसपाई जश्न में डूबे नजर आये।

आज जनपद के तीन ब्लाकों में तो निर्विरोध चुनाव हो गया था। शेष चार विकास खंडों में भी सायं पांच बजे तक परिणाम सामने आ गये थे। सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना सीट पर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकसोमलता सिंह से अनुमोदन प्राप्त कर जिलाधिकारी को परिणाम सौंप दिये।

निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के विषय में आयोग से पूर्व में ही अनुमति आ गयी थी। सायंकाल सात बजे तक कलक्ट्रेट में विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ पहले से ही मौजूद थी।

जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर बढ़पुर से निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार, राजेपुर से सरिता राठौर, मोहम्मदाबाद से अमर कुमारी, नवाबगंज से शकुंतला, कमालगंज राशिद जमाल सिद्दीकी और कायमगंज से निर्वाचित ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी को प्रमाणपत्र सौंपे। शमसाबाद से निर्वाचित बीना गंगवार के पहुंचने में विलंब के कारण उनको प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने सौंपा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments