Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोहम्दाबाद द्वितीय से प्रदीप का तूफानी जनसम्पर्क

मोहम्दाबाद द्वितीय से प्रदीप का तूफानी जनसम्पर्क

PRDIP YADAVफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने अपने बड़ी संख्या में समर्थको के साथ क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया| जिसमे क्षेत्र की जनता ने भी अपने युवा नेता को हाथो-हाथ लिया|

PRDIP 23प्रदीप यादव क्षेत्र के नगला उम्मेद निवासी विनोद यादव की पत्नी की मौत पर उनके परिवार को शोक समबेदना व्यक्त करने पंहुचे| उन्होंने विनोद व उनके परिवार को सांत्वना दी| इसके बाद वह क्षेत्र में जन सम्पर्क करने निकल गये| जोरदारी से किये गये जनसम्पर्क के दौरान उन्हें क्षेत्र की जनता ने जो समस्या बतायी उन्हें चुनाव के बाद पूरा करने का भरोसा भी दिया| कुछ समस्या का फोन पर ही निराकरण कर दिया| जिसके बाद जनता ने प्रदीप यादव के पक्ष में जमकर नारेवाजी की व दिल खोलकर मतदान करने का भरोसा भी दिया| प्रत्याशी प्रदीप यादव ने ग्राम जरौनी, नया नगला, पुठरी, कनऊयाकूबपुर सहित तकरीबन एक दर्जन गाँवो का संघन जनसम्पर्क किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments