मतदान के समय चप्पे, चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

FARRUKHABAD NEWS Politics

1uppफर्रुखाबाद: जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव में प्रथम चरण में हुई कई घटनाओ को पुलिस व प्रशासन दोबारा दोहराना नही चाहता| इसके लिये पुलिस की चाक,चौबंद व्यबस्था की गयी है|

अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया कि जिले के सभी 14 थानों के कोतवाल व थानाध्यक्ष के साथ ही साथ दो अपर पुलिस अधीक्षक, एक सीओ , 135 उप निरीक्षक की तैनाती दोनों निर्वाचन क्षेत्रो में कि गयी है| वही इनके साथ 1000 होमगार्ड के जबान भी सुरक्षा में रहेगे| 300 पीआरडी जवान , 172 हेडकांस्टेबल , 924 सिपाही भी तैनात किये गये है| इसके साथ ही साथ 258 चौकीदार भी तैनात रहेगे| 58 क्लस्टर मोबाइल के जवान भी तैनात रहेगे| दो कम्पनी पीएसी भी लगाई गयी है| जनपद के सभी पुलिस कर्मी व पीएसी जबानो की तैनाती हो जाने के साथ ही गैर जनपदों से भी 125 पुलिस कर्मी बुलाये गये है| पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जेएनआई को बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से डियूटी करने के निर्देश दिये गये है| लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी व मतदान के समय गडबडी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी|
एएसपी ने बताया की जो बूथ अतिसमबेदनशील ए+ की श्रेणी में आता है उस पर एक दरोगा, तीन सशस्त्र होमगार्ड व एक अतिरिक्त सिपाही की तैनाती की गयी है| अतिसमबेदनशील मतदान केन्द्रों पर दो सशस्त्र सिपाही व एक होमगार्ड व सामान्य मतदान केंद्र पर एक सिपाही व एक होमगार्ड की डियूटी लगाई गयी है| राजेपुर मतदान के केंद्र पर 121 मतदान केंद्र है जिसमे से 47 अतिसमबेदनशील व 38 समबेदनशील है| ए+ श्रेणी का कोई भी मतदान केंद्र नही है|
राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भरखा, हरसिंहपुर गहलवार, कुडरीसारंगपुर, कोलासोता,भावन, बलीपट्टी, अमैयापुर, लीलापुर, हरिहरपुर, भुडियाभेडा, नगला खुशहाली, चपरा, वीरपुर सहित कई मतदान केन्द्रों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी|
पुलिस वाहन हुये वायरलेस माइक सिस्टम से लैस
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिले के सभी पुलिस थाने के वाहनों को वायरलेस माइक सिस्टम लगावा दिया है| पुलिस को इससे यह सुबिधा मिलेगी की पुलिस अधिकारी गाड़ी से 100 मीटर की दुरी से भी माइक में बोल सकेगे| इस सिस्टम का प्रयोग भी पुलिस कर्मी मंगलवार को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान करेगे|
अपराधीओ को दिये गये रेड कार्ड
पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से राजेपुर, अमृतपुर व शमसाबाद विकास खंड क्षेत्र में रह रहे अपराधीयो को रेड कार्ड जारी किया है| जिसमे उन्हें चेतावनी दी गयी है की यदि उनके गाँव में कोई घटना हुई तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी|