Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEउधारी के विवाद में पथराव फायरिंग, महिला सहित कई जख्मी

उधारी के विवाद में पथराव फायरिंग, महिला सहित कई जख्मी

any purnaफर्रुखाबाद:(जहानगंज) केबल 100 रुपये की उधारी के चक्कर में दो पक्ष आपस में भीड़ गये जिसके चलते दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले और फायरिंग भी की गयी| जिससे महिला सहित कई लोग जख्मी हो गये|

थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टिया छेदासिंह निवासी मौजीलाल का गाँव के ही परचून दुकानदार देशराज की दुकान का 100 रूपये ऊधार थे| रविवार को देशराज ने मौजीलाल से तगादा कर दिया| जिस पर विवाद शुरू हो गया| मौजीलाल ने आरोप लगाया कि दुकानदार के पुत्र रावेन्द्र व धर्मेन्द्र व समर्थक रधुवीर व राहुल ने मिलकर उसकी पत्नी अन्नपूर्णा, भाई वीरेन्द्र वीरपाल बेटा राजीव को मारपीट कर घायल कर दिया जबकि गोली व पथराव में अन्यपूर्णा गम्भीर रूप से घायल हो गयी| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments