Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: सपा विधायक जमालुद्दीन के दामाद को चुनावी रंजिश में पीटा

ब्रेकिंग: सपा विधायक जमालुद्दीन के दामाद को चुनावी रंजिश में पीटा

dr jmirudin sidikiफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से भोजपुर विधान सभा के विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के सगे दामाद डॉ० जमीरुद्दीन सिद्दीकी को दिन दहाड़े दबंग युवको ने धुन दिया| घटना के बाद मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर पुलिस हरकत में आयी और पीड़ित का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया गया|

विदित है कि कमालगंज तृतीय से डॉ० जमीरुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी रहींन जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी की पत्नी जुबैरीया शाह के विरोध में चुनाव लड़ी थी| डॉ० सिद्दीकी ने आरोप लगाया की उन्हें पहले भी डराने व धमकाने का व लालच देकर बैठने का प्रयास किया गया लेकिन वह चुनाव में नही बैठे|

उन्होंने बताया कि बीते दिन उनकी 75 वर्षीय माँ रहीसा बेगम उनके मूल गाँव जरारी में थी उनके साथ भी कुछ लोगो ने मारपीट कर दी| जिसकी शिकायत करने वह आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से करने गये थे| एसपी ने फोन पर तहसीन सिद्दीकी से बात की| जिसके बाद डॉ० जमीरुद्दीन सिद्दीकी बाइक से फतेहगढ़ चौराहे के निकट पंहुचे| तभी अचानक एक बाइक पर सबार होकर तकरीबन 6 लोग आये और उन्होंने लात घुसो से पिटाई कर दी और फरार हो गये| जिसके बाद वह पुन: एसपी से मिले उन्होंने कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह को तलब किया और घटना की जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये| पुलिस ने मारपीट में चुटहिल जमीरुद्दीन सिद्दीकी का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया| परिक्षण डॉ० योगेन्द्र सिंह ने किया उन्होंने बताया कि सिद्दीकी के शरीर में तीन खुली चोटे मिली है जबकि अंदरूनी चोट अधिक है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments