Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबच्चे के साथ खेलता है भूत, मां ने किया कैमरे में कैद!

बच्चे के साथ खेलता है भूत, मां ने किया कैमरे में कैद!

child12ब्यूनर आयर्स: क्या आपको लगता है कि आपका बच्चा अकेले में बक बक करता है तो वो सिर्फ बचपने की वजह से? हो सकता है वहां कोई हो, जिसके साथ वो मस्ती कर रहा हो। और आपको पता ही न हो। अर्जेंटीना में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने ‘छोटू भूत महाराज’ को कैमरे में कैद किया है, वो भी सीधे हवा से आकृति में आते हुए और गायब होते हुए।

महिला का दावा है कि ‘छोटू भूत महाराज’ बच्चे के साथ सिर्फ खेलता है और उससे बातें करता है। पर वो किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। बाकायदा महिला ने इन ‘छोटू भूत महाराज’ को 5 बार कैमरे में कैद किया है और उसने जो वीडियो यू-ट्यूब पर डाला है वो 2011 का है।क्या आपको लगता है कि आपका बच्चा अकेले में बक बक करता है तो वो सिर्फ बचपने की वजह से? हो सकता है वहां कोई हो, जिसके साथ वो मस्ती कर रहा हो।

महिला का दावा है कि ‘छोटू भूत महाराज’ अपने जाने के बाद आस-पास खासकर गार्डन में अपनी निशानी के तौर पर अजीब सी गंध छोड़ जाते हैं। जो पूरी तरह से अपरिचित होती है। बहरहाल, महिला के दावे पर लोगों ने यू-ट्यूब पर सवाल भी उठाए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है, जबकि कुछ ने महिला का समर्थन भी किया है। अब सच क्या है, ये तो वीडियो की जांच के बाद विशेषज्ञ ही बता पाएंगे। अबतक इस वीडियो को 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments