Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअभय का जनसमर्थन देख विरोधियो को सता रहा भय

अभय का जनसमर्थन देख विरोधियो को सता रहा भय

abhy gngvarफर्रुखाबाद: शमसाबाद द्वितीय जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे अभय प्रदीप गंगवार व उनकी पत्नी व्लाक प्रमुख शमसाबाद बीना गंगवार शमसाबाद तृतीय से चुनाव मैदान में है| दोनों का प्रचार दमदारी से चल रहा है|

वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य अभय गंगवार (दरोगा जी) अपनी पत्नी बीना गंगवार के साथ क्षेत्र में प्रचार कर रहे है| रविवार को अभय ने क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में सघन जनसम्पर्क किया| क्षेत्र में भ्रमण के दौरान समर्थको की भारी भीड़ उनके साथ जन सम्पर्क में शामिल हुई| अपने लिये शमसाबाद द्वितीय व बीना गंगवार के लिये तृतीय क्षेत्र से चुनाव में उतरे अभय प्रदीप गंगवार ने गंगईया, शुकुल्लापुर, अहमदगंज, दादेपुर, व पत्नी बीना गंगवार के क्षेत्र अमलैया आशानंद, नैगमा, कलुआपुरसानी में सघन जनसम्पर्क कर क्षेत्र के विकास के लिये वोट मांगे|
srlaaa vedramसरला का नवाबगंज प्रथम से नामांकन
नबावगंज प्रथम क्षेत्र से सरला कठेरिया पत्नी वेदराम कठेरिया ने भी अपने दर्जनों समर्थको के साथ नामांकन कर दिया| सरला कठेरिया ने बताया कि नामांकन से पूर्व ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से सम्पर्क कर राय ली| जब जनता ने उन्हें स्वीकृत दी जिसके बाद ही वह चुनाव मैदान में उतरी| उन्होंने विकास में मुद्ददे पर चुनाव लड़ने का एजेंडा तैयार किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments