Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमीरपुर में पुन: मतदान की अफवाह फर्जी: एडीएम

मीरपुर में पुन: मतदान की अफवाह फर्जी: एडीएम

uppफर्रुखाबाद: व्लाक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम मीरपुर में हुई फायरिंग व मारपीट की घटना में बीते दिन से ही चल रही पुन: मतदान की बात को एडीएम कोरी अपबाह बताया|

अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने जेएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि मीरपुर के बूथ पर हुई फायरिंग व मारपीट से कोई मतदान प्रभावित नही हुआ था| घटना करने वालो को तत्काल पुलिस न पकड़ा और जो भाग गये उन्हें पुलिस जल्द दबोच लेगी| जब मतदान में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही फैली तो फिर पुन: मतदान का सबाल की नही उठता| उन्होंने बताया की दोबारा मतदान से सम्बन्धित कोई भी आदेश उनके पास नही आया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments