मीरपुर गोली कांड में बीडीसी प्रत्याशी सहित आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS Politics

mukesh mirpurफर्रुखाबाद: बीते दिन विकास खंड कमालगंज के ग्राम मीरपुर में बीडीसी प्रत्याशीयो के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने बीडीसी प्रत्याशी मुकेश सहित आधा दर्जन पर संगीन धारो में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है|
मतगणना के समय पोलिंग बूथ पर बीडीसी प्रत्याशी मुकेश यादव पुत्र नाहर सिंह यादव का विवाद दूसरे बीडीसी रमेश यादव चुनाव लड़ रहे थे| मुकेश यादव की पत्नी भानवती मतदान स्थल पर वोट डालने गयी जिस पर कई बार वोट डालने का आरोप लगाया कर रमेश यादव ने विरोध कर दिया|देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद शूरू हो गया| तभी अचानक गोली चलने से बीडीसी प्रत्याशी रमेश यादव के परिवारी शिवराज सिंह यादव के पेट में गोली जा लगी| इसके साथ ही साथ हुये पथराव में रमेश का अन्य परिवारी दिनेश भी घायल हो गया| जबकि मुकेश ने अपने सर में पत्थर मार कर यह कहा कि उसके गोली लगी|

पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लिया गया था| बीती शुक्रवार की देर रात थाना जहानगंज में बीडीसी प्रत्याशी मुकेश यादव उसके भाई ब्रजेश यादव पुत्र नाहर सिंह यादव, शिवेंद्र उर्फ़ शोभित पुत्र समरपाल, भंबर पाल पुत्र किशोर, सुरजीत पुत्र श्रीकृष्ण के खिलाफ धारा 147,148,149,504 , 307,171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| थानाध्यक्ष जहानगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| सभी आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जायेगे|