विधायक की पत्नी और भाभी ने किया नामांकन

FARRUKHABAD NEWS Politics

panchayat-electionफर्रुखाबाद: कायमगंज के सपा विधायक अजीत कठेरिया व उनकी पत्नी सगुना देवी के पास 2.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि अमृतपुर के सपा विधायक नरेंद्र सिंह यादव की भाभी श्यामा देवी 78.20 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

नवाबगंज के जिला पंचायत सदस्य तृतीय क्षेत्र से सगुना देवी द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 15 लाख के जेवरात व 50 हजार रुपये हैं। पति विधायक अजीत कठेरिया के पास 29 लाख रुपये बैंक में, ग्राम जौरा में 60 लाख की 3 एकड़ कृषि भूमि है। 3 बीघा क्षेत्र में 60 लाख रुपये कीमत का दो मंजिला मकान व 45 लाख रुपये की 3 कार हैं। छह लाख रुपये की एलआईसी पालिसी है।मोहम्मदाबाद पंचम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाली श्यामा देवी के पास 50 हजार रुपये नकद व 2 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। 5.60 लाख का सोना चांदी है। 25 लाख रुपये की अंगूरीबाग लैनगांव में 35 बीघा जमीन, 36 लाख रुपये के वाणिज्यिक व आवासीय भवन हैं। इसके साथ ही एक टाटा सफारी व 9.10 लाख की एलआईसी पालिसी है। उनके आश्रित अदिति व आदित्य के पास 53 लाख की एलआईसी पालिसी हैं। वह यादव कोल्ड स्टोरेज राजेंद्र नगर में भागीदार भी हैं।