Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorized22 दिसंबर: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

22 दिसंबर: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

दबंगों ने रोडवेज चालक व परिचालक को पीटा

फर्रुखाबाद: दिल्ली जाने वाले रोडवेज बस के चालक व परिचालक की बीती रात रास्ते में काशीराम नगर में पिटाई कर दी गयी|

फर्रुखाबाद रोडवेज के चालक सर्वेश कुमार पाल व परिचालक नीरज कुमार बीती रात यहाँ से रोडवेज बस नंबर यूपी ७६ एच / ७५८६ को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए| रास्ते में काशीराम नगर कोतवाली अलीगंज क्षेत्र में चालक व परिचालक की पिटाए की गयी|

इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गयी है| डिपो इंचार्ज गौरीशंकर ने बताया कि जिप्सी सवार लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है| एआरएम संजीव याव ने बतया कि पहले ड्राईवर की पिटाई की गयी जब परिचालक ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे भी पीटा परिचालक गड्डे में जा गिरा|

दुर्घटना में २ ग्रामीण घायल

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के ग्राम अचानकपुर निवासी ५५ वर्षीय फूलचंद्र दुर्घटना में घायल हो गए| फूलचंद्र अपने इंजन के पास लेटे थे तभी गढ़िया निवासी शमीम के बेटे इदरीश ने ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ा दिया| घायल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

* दुर्घटना में थाना जहानगंज के ग्राम न्यामतपुर निवासी राजेश का २४ वर्षीय पुत्र राजू घायल हो गया उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला चिल्पुरा निवासी रामदास के ३५ वर्षीय पुत्र शिवशंकर ने बीती रात आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर उन्हें पत्नी ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments