Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपंचायत चुनाव 2015: प्रथम चरण मतदान....गोली चली, कई घायल

पंचायत चुनाव 2015: प्रथम चरण मतदान….गोली चली, कई घायल

फर्रुखाबाद: जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान सुबह शुरू हुआ| कहीं उत्साह तो कहीं मतदाताओ की मतदान के प्रति बेरुखी दिखाई पड़ी| प्रथम चरण में कमालगंज और बढ़पुर ब्लाक में मतदान हो रहा है| मतदान के दौरान होने वाली सुर्खिया कुछ ऐसी रही-

*जहानगंज थाने में जिला पंचायत प्रत्याशी अजय कटियार बैठाये गए|
* बढ़पुर ब्लाक के मतदान स्थल मीरपुर बन्नैया में फर्जी मतदान को लेकर 11 बजे के लगभग गोली चली| घटना में कई वोटरो के घायल होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल में भेजा गया| घटना बीडीसी का चुनाव लड़ रहे तो प्रत्याशी मुकेश यादव और रमेश यादव के बीच हुई है| घायल बीडीसी प्रत्याशी मुकेश पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि विरोधियो ने फर्जी मतदान रोकने पर गोली चलायी…| पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोलीकांड में शामिल दोनों परिवारो के सभी सदस्यों (18 साल से ऊपर) पर कार्यवाही की जाएगी| पुलिस ने कई को हिरासत में ले लिया है| मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुच गया और घरो में तत्काल दबिश भी दी गयी है|
*- बढ़पुर स्थित मतदान केंद्र बसेली के बूथ संख्या 3 पर मतदान को लेकर कुछ बाधा आई थी| लगभग 1.5 घंटे मतदान प्रभावित हुआ| अपर जिलाधिकारी ने बताया कि समस्या का निदान करा दिया गया है|
*- कमालगंज के मतदान केंद्र गदनपुर आमिलपुर के पास में रोड पर एक टैम्पो पलट जाने से एक बच्चे की मृत्यु हो गयी| घटना के बाद गाव में बबाल हुआ जिसे पुलिस में मौके पर पहुंच कर शांत करा दिया| मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा|
*- कमालगंज के मतदान केंद्र बंथल शाहपुर और अजीजलपुर में मतपत्र गलत पहुंच जाने से लगभग 1 घंटे मतदान रुका रहा| यहाँ जिस वार्ड में 3 प्रत्याशी मैदान में थे वहां 4 प्रत्याशी पर्चे में छपे पाये गए और जहाँ 4 थे वहां 3 पाये गए| बाद में मतपत्र की अदलाबदली के बाद मतदान शुरू हो सका|
*मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ- फर्रुखाबाद के प्राथमिक विद्यालय नीवलपुर मतदान केंद्र पर कल रात दबंग नशेड़ी युवकों ने जमकर हंगामा कर पुलिस व मतदान कर्मचारियों को गालियां दी। पीठासीन अधिकारी शिवओम द्विवेदी की सूचना पर मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशेडिय़ों को खदेड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments