Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबढ़पुर प्रथम में पटेल व अंसारी में होगी आमने सामने की टक्कर!

बढ़पुर प्रथम में पटेल व अंसारी में होगी आमने सामने की टक्कर!

niharika 12फर्रुखाबाद: जिला पंचायत चुनाव में बढ़पुर प्रथम से चुनावी मैदान में कई विरोधियो के दन्त खट्टे कर चुकी पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल का चुनाव में प्रतिभा अंसारी के साथ सीधा मुकाबला होगा| भारतीय जनता पार्टी के साथ ही साथ क्षेत्र की जनता ने भी वोट किस तरफ देना है इसका मन भरकर मन बना लिया है|

dr hridattबीते दिनों निहारिका के मसेनी स्थित कार्यालय के उद्घाटन में पंहुचे बीजेपी नेताओ ने यह बढ़पुर प्रथम का चुनाव निहारिका का चुनाव ना करके चुनाव अकबर व अशोक के बीच होने की जो बात कही थी वह कही ना कही हिन्दू व मुस्लिम समाज दोनों को ही प्रभावित करने वाली थी| जिससे हिन्दू समाज को इशारा मिल गया वही मुस्लिम लावी प्रतिभा अंसारी के समर्थन में एक जुट हो गयी है| निहारिका को हर जाति का व वर्ग का वोट मिलने के आसार बन गये है| वही बीते दिन बसपा से बागी होकर जिला पंचायत का अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे युनुस अंसारी को पार्टी ने निष्कासित कर दिया| जिससे बसपा का समर्थित वोट भी अंसारी से अलग हो गया है|

kuldip niharikaनिहारिका के साथ बीजेपी के दिग्गज बड़े नेताओ का समर्थन कल मतदान के समय रंग जरूर लायेगा| विभिन्य विरादरी ने अपना समर्थन निहारिका को देने के चलते कई बैठके भी की| जिससे माहौल अब पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल के पक्ष में बनता दिख रहा है| लेकिन सभी मुस्लिम के एक जुट हो जाने के कारण इस वार्ड का मुस्लिम वोट प्रतिभा अंसारी की गोद में जायेगा| गुरुवार को निहारिका के पक्ष में सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री विमल कटियार आदि नेताओ के तूफानी जन सम्पर्क किया| और निहारिका के लिये माहौल बनाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments