Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा नेताओ के द्वारा पूनम के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन

भाजपा नेताओ के द्वारा पूनम के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन

arvind sombnshi copyफर्रुखाबाद:(राजेपुर) गंगापार राजेपुर क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो से प्रत्याशी पूनम सिंह पत्नी विजय सोमबंशी का भाजपा नेताओ द्वारा कार्यालय का जोरदार उद्घाटन किया गया|

मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने उदघाटन करने के दौरान सांसद ने कहा कि सपा नेताओ की गुंडागर्दी की की लिस्ट बहुत लम्बी है| इसलिए यह समस्या खत्म करने के के लिये जिले व प्रदेश में भाजपा को ही लाना होगा| उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूनम सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है| उनके चुनाव छड़ी पर पूनम के पक्ष मतदान करने की अपील की| कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में भीड़ मौजूद रही| कार्यालय उद्घाटन में भीड़ देख नेताओ ने पूनम के पति विजय की पीठ ठोकी|

इसके बाद नेताओ ने पूनम के पक्ष में क्षेत्र में प्रचार भी किया| इस समय पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, प्रांशु दत्त द्विवेदी , भास्कर दत्त द्विवेदी, राजीव सिंह आदि लेता मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments