घटिया निर्माण में डीएम ने प्रधानाचार्य को किया निलंबित

FARRUKHABAD NEWS POLICE

dm bsa1फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने कन्या प्राथमिक विधालय ढीलाबल में पंहुच कर अतिरिक्त कक्षा कक्ष के घटिया निर्माण की हकीकत परखी| कमी पाये जाने पर भवन प्रभारी व प्राथमिक विधालय गंगोली के प्रधानाचार्य कमलेश पाठक को निलंबित करने के आदेश दिये|

बीते दिन ही अतिरिक्त कक्षा कक्ष के बीम का प्लास्टर टूट कर गिरने से विधालय की एक छात्रा जख्मी हो गयी थी| जिसकी सूचना मिलने पर आज विधालय में निरिक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी ने घटिया निर्माण देख बेसिक शिक्षा अधिकारी की क्लास लगा दी| विधालय की प्रधानाचार्य सत्यभामा राठौर ने डीएम को बताया कि उन्होंने लिखित व मौखिक रूप से कई बार कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनबाई नही हुई| सत्यभामा ने बताया कि बीते दिनों बीएसए ने जब विधालय का निरिक्षण किया था तो उनके सामने भी यह समस्या रखी थी| लेकिन फिर भी कोई सुनबाई नही हुई|

डीएम का पारा चढ़ा देख बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने उन्हें बताया कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण गंगोली के प्रधानाचार्य कमलेश पाठक ने कराया था| जिस पर डीएम ने प्रधानाचार्य को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये| उन्होंने विधालय के छात्रों से सबाल जबाब भी किये|