Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबढ़पुर प्रथम: क्रेन ने फेल किया विरोधियो का ब्रेन

बढ़पुर प्रथम: क्रेन ने फेल किया विरोधियो का ब्रेन

ptelफर्रुखाबाद: जिला पंचायत के चुनाव में बढ़पुर प्रथम से चुनाव लड़ रही पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिया के साथ बीजेपी का भारी समर्थन मिलने से उनका चुनावी दांव एक दम फिट बैठ रहा है| बीजेपी के हर विरादरी के नेताओ ने इस सीट को पार्टी के सम्मान से क्या जोड़ा चुनाव एक दम से आसमान पर पंहुच गया|

niharikaबीजेपी से लोधी समाज से खुद सांसद मुकेश राजपूत: ब्राहमणों समाज से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, युवा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी, कुशवाह,शाक्य समाज से पूर्व विधायक सुशील शाक्य, ठाकुर समाज से सत्यपाल सिंह, कुर्मी समाज से खुद पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार व जिला महामंत्री विमल कटियार व पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार चुनाव में बढ़पुर प्रथम से अपनी अपनी विरादरी को निहारिका पटेल के पक्ष में एक जुट करने में काफी हद तक सफल हो गये है| उससे भी कई जादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इस चुनाव में पहली बार कई नेताओ को एक साथ चुनाव लड़ाते देखा जा रहा है| इससे चुनाव में और अधिक गर्माहट आ गया है|

जातीय समीकरण हो या राजनितिक समीकरण पिछले कुछ दिनों से अचानक निहारिका पटेल की क्रेन कई विरोधियो के जीत के मंसूबो को अपने टायरो के तले रौद चुकी है| दूसरी तरफ जनता का भी मानना है कि यदि एक जुझारू लडकी के सर पर जीत का ताज रखा जाये तो क्षेत्र के विकास के लिये वह अन्य लोगो की अपेक्षा खरी उतरेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments