Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअजय कटियार ने जनसम्पर्क कर जुटाया समर्थन

अजय कटियार ने जनसम्पर्क कर जुटाया समर्थन

vijy ktiyarफर्रुखाबाद: कांग्रेस के पुत्र जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नाथ कटियार के पुत्र अजय कटियार ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है| उन्होंने अपने समर्थको के साथ अपने जिला पंचायत क्षेत्र बढ़पुर द्वितीय ने सघन जनसम्पर्क किया|

अजय कटियार अपने भाई विजय कटियार और पिता राजेन्द्र नाथ कटियार के साथ अलग-अलग टीम बनाकर लोगो के दरवाजो पर दस्तक दी| अजय के प्रचार में लोगो ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की| एक दर्जन गाँवो का सघन जनसम्पर्क उनको कही ना कही चुनावी फायदा जरुर देगा| दूसरी तरफ अपनी सजातीय बिन्नू कटियार का पर्चा वापस कराकर अपनी आरी को और धार दे दी है| अजय ने जाति धर्म से ऊपर उठाकर राजनीति करने व जनता की सेवा करने की बात कही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments