Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस को सड़क पर पड़ा मिल गया गुडवर्क

पुलिस को सड़क पर पड़ा मिल गया गुडवर्क

amn, amit, raghv,rampl prdip yadav reepफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ आठ लोगो के द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना का खुलासा जिस तरह हुआ उससे तो साफ है कि घटना पुलिस के विवेक से नही बल्कि धोखे से खुली है| पुलिस को यह गुडवर्क मानो सड़क पर पड़ा मिल गया|

विदित हो कि बलात्कार का आरोपी राघव वाथम पुत्र पप्पू वाथम निवासी गंगानगर व अनुज उर्फ़ चऊआ शातिर चोर है| कई बार यह शहर में चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओ को अंजाम दे चुके है| बीते दिन स्वाट टीम ने शातिर राघव को एक मामले मो दबोचा| राघव यह समझ ही नही पाया कि आखिर माजरा क्या है| राघव ने समझा कि पुलिस ने उसे उसी बलात्कार वाले केस में पकड़ा है|

जिसके बाद घबराये राघव वाथम ने पुलिस को अपने आप ही बलात्कार की पूरी दस्ता कह डाली| पुलिस ने राघव की निशान देही पर सातो अन्य आरोपियों को भी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया| जिससे पुलिस को यह गुड वर्क सड़क पर पड़ा मिल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments