Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपंचायत चुनाव की गर्माहट के बीच युवक की गोली मारकर हत्या

पंचायत चुनाव की गर्माहट के बीच युवक की गोली मारकर हत्या

hatyaफर्रुखाबाद:(नबावगंज) बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशब के निकट एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी| युवक की शिनाख्त ना हो पाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज भेज दिया|

ग्राम बराकेशब से मानपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर मंगलवार को सुबह एक युवक का शव पड़ा देखा गया| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| लाश के पेट में गोली मारे जाने का निशान देखा गया| अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली मारकर ही उसकी हत्या कि गयी| लेकिन मौके पर खून बरामद ना होने से पुलिस घटना किसी और जगह करके शव यंहा डालने की बात कह रही है|
मौके पर मिले अज्ञात शव की शर्ट का कालर गायब था| जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस पर दर्जी का मोबाइल नम्बर होगा| थानाध्यक्ष मो० मुस्लिम खान ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments