Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा प्रत्याशी पूनम की राजेपुर द्वितीय में दिनों दिन जन समर्थन हो...

भाजपा प्रत्याशी पूनम की राजेपुर द्वितीय में दिनों दिन जन समर्थन हो रहा तेज

punam sombndhiफर्रुखाबाद :राजेपुर वार्ड दो से भाजपा प्रत्याशी पूनम पत्नी विजय सोमवंशी को पूरी राठौरी का समर्थन मिल जाने से पूनम का चुनाव सातवे आसमान पर पहुंच गया है| बार्ड दो में इस समय पूनम का मुकावला करने वाला कोई नही है |क्योकि भाजपा का दावा रहा है |कि मेरा प्रत्याशी जन सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरा है |यदि हम इस क्षेत्र का विकास कराकर दिखाएगे तो जनता अगले चुनाव में अपने आप मेरी तरफ हो जाएगी इस लिए मेरा मुद्दा विकास करने का है |और विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता व् आखिरी होगी यहाँ कि जनता मेरा वोट नही मेरा परिवार है |मै अपने घर वालो से कैसे दूर रहे सकता हूँ|

गंगापार वार्ड दो में भाजपा का जो विशाल जन समूह है वह सब पूनम के साथ दिखाई दे रहा है |समाज के हर तबके के लोगो का कहना है कि पूनम एक कुशल महिला प्रत्याशी है |जो कि हर किसी के दू:ख दर्द में शामिल होने को तैयार रहती है |उजरामऊ के ग्रामीण खुलेआम पूनम का साथ दे रहे है |वैसे ही खंडौली ;राई,निसवी,खरगपुर ,खाखटमऊ दहेलिया ,जमापुर ,इमादपुर ,सबलपुर ,हरिहरपुर ,आदि ग्रामो का समर्थन मिल गया है |

प्रत्याशी पति विजय सोमवंशी को जिस तरह लोग हाथो हाथ ले रहे है |उससे प्रतीत होता है कि पूनम के चुनाव प्रचार में पंख लग हो जिस तरफ जाओ उसी तरफ एक ही बात की चर्चाए हो रही है कि इस वार विजय की पत्नी को मेरा समर्थन होगा क्षेत्र में अछ्छे उम्मीदवार कम मिलते है |यह मौका हाथ से नही जाने देंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments