Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअगर निकाह न हुआ तो आत्महत्या करूंगी

अगर निकाह न हुआ तो आत्महत्या करूंगी

girl copyफर्रुखाबाद :थाना कम्पिल क्षेत्र एक ग्राम निवासनी युवती ने अपनी सगी बुआ के लडके पर गुमराह कर शारीरिक सम्बन्ध दो साल तक बनाता रहा जब मै निकाह के लिए कहती तो कोई भी बाहना बना कर टाल देता था

|दो साल के बाद मै अपने गाव आ गई और थाना कम्पिल व् सीओ कायमगंज को कई प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई |जब पीड़िता के पिता ने आरोपी को पचास हजार रुपए दिए निकाह करने के लिए तो आरोपी गुड्डू पुत्र वकील व् भाई जफर ,चन्दो पत्नी नाजिर और नाजिद पुत्र सादिक ने मिलकर पीड़िता के पिता से एक लाख रुपए एक मोटरसाइकिल की दहेज के रूप में मांग की है |जो भी गुड्डू के साथ है बही लोग मेरा निकाह गुड्डू के साथ नही होने दे रहे है |

जब पीड़िता थाने व् सी ओ कायमगंज के आफिस के चक्कर काट कर थक गई तो मै आपसे न्याय की मांग करने आई हूँ |यदि मुझे न्याय नही मिला तो मै कही भी आत्महत्या कर लूगी जिसके जिम्मेदारी गुड्डू और उसके परिवार वालो की होगी व् प्रशासन भी जिम्मेदार होगा |पीड़िता निहायत ही गरीब परिवार से है कि इतना दहेज दे सके गुड्डू मुझे निकाह के बाहने मुस्तफाबाद दिल्ली ले गया था जंहा पर मुझे दो साल अपनी बीबी बना के रखा अब बना रहा बाहने मै निकाह करुगी तो गुड्डू से नही तो मर जाऊगी|

Most Popular

Recent Comments